Header Ads Widget

Story Of Kevin Carter : फोटोग्राफर को जिस तस्वीर ने पहुंचाया कामयाबी की ऊंचाइयों पर, उसी फोटो ने जान देने के लिए किया मजबूर

 कहानी है दक्षिण अफ्रीकी फोटो जर्नलिस्ट केविन कार्टर की 
एक ऐसे फोटो जर्नलिस्ट जिन्होंने पत्रकारिता का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ‘पुलित्ज़र पुरस्कार‘ जीता है।
मार्च 1993 में केविन कार्टर ने सूडान जाकर फोटोशूट किया।
यह फोटो साउथ सूडान में भुखमरी से जूझ रही एक बच्ची की थी। यह बच्ची पूरी तरह मरने की कगार पर थी और एक गिद्ध उसका पीछा कर रहा था। केविन ने कहा कि उन्होंने 20 मिनट तक उस गिद्ध के वहां से उड़ने का इंतजार किया और जब वो नहीं उड़ा तो उन्होंने ये फोटोग्राफ क्लिक किया।
इस फोटो ने केविन को पुलित्ज़र पुरस्कार जिताया

केविन कार्टर उस प्रतिष्टित पुलित्जर पुरस्कार का आनंद बिलकुल नहीं ले पाए क्यूंकि उनको हमेशा उस सूडानी बच्ची की याद आती रही, लोगों के सवाल परेशान करते रहे!

उनको यह अपराध बोझ सताता रहा कि उन्होंने उस बच्ची को बचाने की पूरी कोशिश नहीं की!और इस फोटो के New York Times में प्रकाशित होने के तीन महीने बाद उस महान फोटोग्राफर ने आत्महत्या कर ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ