Header Ads Widget

टोक्यो एयरपोर्ट पर उतरा था एक रहस्यमयी शख्स, जो रहस्यमयी तरीके से हो गया गायब !

Fact No 1
साल 1954 में टोक्यो एयरपोर्ट पर एक यात्री उतरा जिसने खुद को किसी Taured नामक देश का निवासी बताया जबकि वो देश दुनिया में है ही नही । उसके पासपोर्ट पर भी उसी देश का नाम लिखा था , फिर उसे आतंकी या जासूस समझकर जेल में डाल दिया गया , पर अगली सुबह वह शख्स और उसके जब्त अन्य कागजात वहां से गायब हो गये और फिर वो शख्स कभी नहीं मिला । वैज्ञानिकों ने दावा किया कि वह किसी दूसरी दुनिया से आया था।

Fact no 2
Death wish coffee दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग काँफी मैं से ek है जिसमे 200 % कैफ़ीन पाया जाता है जिसको पीने के बाद आप 3 दिन तक सो नही सकते ।   

Fact no 3
राजस्थान के बीकानेर मे स्थित भांडाशाह जैन मंदिर एक ऐसा मंदिर है जिसको बनाने के वक्त मिश्रण के लिए पानी की जगह 40 हजार किलो देशी घी का उपयोग किया गया है। इस मंदिर का निर्माण 15 वीं शताब्दी में भांडाशाह ओसवाल नाम के व्यापारी ने करवाया था , जिसे यहां के स्थानीय लोग घी वाला मंदिर भी कहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ